ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

बीएसएफ द्वारा आयोजित आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का पहला जत्था लखनऊ रवाना

नारायणपुर , सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आयोजित 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कांकेर और नारायणपुर जिले के 40 चयनित  (20 लड़के और 20 लड़कियां) मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुए। इनके साथ सुरक्षा हेतु बीएसएफ के 2 पुरुष एवं 2 महिला अधिकारी भी शामिल हुए।

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह जत्था लखनऊ पहुंचकर भारत के विभिन्न राज्यों से आए अन्य आदिवासी युवाओं से मिलेगा और वहां की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और परंपराओं से परिचित होगा। साथ ही सभी प्रतिभागी एक-दूसरे के अनुभव साझा कर आपसी मेलजोल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को संवैधानिक अधिकार, कैरियर मार्गदर्शन, पैनल चर्चा, व्याख्यान सत्र, भाषण प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों से जोड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लखनऊ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, सांस्कृतिक धरोहर, उद्योगों और सुरक्षा बलों के कैंपों का भी भ्रमण कराया जाएगा।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा “मेरा युवा भारत” (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अवधि सात दिन होगी। कांकेर और नारायणपुर जिले में तैनात बीएसएफ द्वारा इस वर्ष कुल 25 भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के 650 युवा शामिल होंगे।

  दो बच्चों की जान की खातिर जवानों ने लगाई 10 किलोमीटर की दौड़

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल युवाओं को देश की विविधता और एकता को समझने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना भी प्रबल होगी। लखनऊ में आयोजित होने वाले विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी ये युवा हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

संतोष नाग

छत्तीसगढ़ का भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ पोर्टल। पाएँ हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की तेज़, सटीक व तथ्यपूर्ण जानकारी। प्रधान संपादक संतोष नाग के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य है समाज को जागरूक बनाना विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button