जिला नारायणपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर
आदिनपार और धुरबेड़ा में हुए मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश
6 अगस्त तक दावा आपत्ति आमंत्रित

नारायणपुर, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार 25 जून 2025 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आदिनपार और धुरबेड़ा के बीच के जंगल पहाड़ में हुए पुलिस एवं नक्सली मुठभेड़ के दौरान 2 महिला 2 नक्सलियों के मारे जाने के फलस्वरूप दण्डाधिकारी जॉच करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी ओरछा, अभयजीत सिंह मण्डावी को दण्डाधिकारी जॉच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने हेतु नियुक्ति किया गया है।
घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहता है, तो वे दिनांक 06 अगस्त 2025 तक अपने अभिमत सहित कार्यालयीन समय में अवकाश के दिन छोड़कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में प्रस्तुत करें, समयोपरांत प्राप्त आवेदन एवं दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info




